http://garhwalbati.blogspot.com
एनसीसी की प्रथम उत्तराखंड स्वतंत्र कम्पनी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमबल्लभ भट्ट ने कहा कि देश की सुरक्षा व सम्प्रभुता को बनाए रखने में एनसीसी के कैड्ेटस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि सीमांत जिला चमोली के परिपेक्ष में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जिले से दो देशो की सीमा भी लगी हुई है। एनसीसी के कैम्प कमांडेंट कर्नल टीबी राणा सेना मेडल ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेट््स को एकता और अनुशासन का पालन समेत एक जवान की भांति बहुआयामी प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कर्नल राणा ने कहा कि दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल परेड, फायरिंग, हथियार चलाना, आपदा प्रबंधन, समाज सेवा व प्राथमिक चिकित्सा आदि की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नवंबर 1962 के बाद पहली बार कम्पनी को दो विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें सर्वाधिक 16 कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड व 1 कैडेटस ज्योतिलता ने स्पेशल राष्ट्रीय एकता शिविर पोर्टब्लेयर में प्रतिभाग किया। दस दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित हुई ड्रिल परेड में एल्फा कंपनी ने प्रथम, डेल्टा ने द्वितीय व इको कंपनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिमांशु पुरोहित ने प्रथम व प्रीति राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस व ग्रुप सांग दोनों ही प्रतियोगिताओं में डेल्टा कंपनी ने प्रथम व इको कंपनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के जूनियर डिवीजन बालक वर्ग में सूरज, सुबोध व लव तथा बालिका वर्ग में शिवानी, नेहा व सुनीता जबकि इसी प्रतियोगिता के सीनियर डिवीजन बालक वर्ग में हिमांशु, दिनेश व नवनीत तथा बालिका वर्ग में प्रियंका, मीना व पूजा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान कंपनी सीनियर अविनाश बिष्ट, कंपनी टूआईसी धर्मेद्र नेगी व अनूप सजवाण, शुभम खनेड़ा को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता चुना गया। शिविर में ले.अड्जूटेंट केएस रावत, ले.आरएस फस्र्वाण, ले.डीएस कुंवर, कैप्टेन जेपी सती, सूबेदार मदनमोहन घिल्डियाल, सीएचएम केशवानंद, हवलदार सर्वेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati