http://garhwalbati.blogspot.com
पूर्व सैनिक संगठन द्वाराहाट इकाई की बैठक में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों के पाल्यों को विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत 36 हजार की राशि वितरित की गई। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं को परिचय पत्र भी वितरित किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष विनोद जोशी ने सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को समय-समय पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी तथा सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि सैनिकों के पाल्यों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स की सुविधा प्रदान की गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनएन त्रिपाठी व पीएस मेहता आदि ने भी पूर्व सैनिकों के लिए लागू विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डूंगर सिंह भोज, चंद्रप्रकाश पांडे व खुशाल सिंह को विशेष छात्रवृत्ति के तहत 12-12 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक संगठन इकाई के अध्यक्ष नंदाबल्लभ मठपाल ने की। इस अवसर पर भुवन चंद्र त्रिपाठी, बिशनी देवी, भागीरथी देवी, कैलाश चंद्र, सुधीर साह, मोहन चंद्र जोशी, मान सिंह अधिकारी सहित दर्जनों पूर्व सैनिकों व वीरांगनाएं उपस्थित थीं।
सोसायटी ने 15 हजार बांटे
द्वाराहाट: आदर्श इंका सुरईखेत में आयोजित कार्यक्रम में योगदा सत्संग सोसायटी शाखा द्वारा योगदा मैरिट पुरस्कार, श्री श्री दयामाता पुरस्कार व परमहंस योगानंद पुरस्कार के रूप में विद्यालय के 15 विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंत ने आश्रम का आभार जताया। कार्यक्रम में स्वामी निर्वाणानंद जी महाराज, वीके आनंद, मोक्ष कुमार, दीप हर्बोला आदि ने भाग लिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati