Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, January 2, 2011

बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं जस की तस


Serpentine Road - Didihat, Uttarakhand   
(सुदर्शन सिंह रावत) नैनीडांडा  जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी संस्थाओं के लाख दावों के बाद भी बाढ़ प्रभावितों की समस्याएं दूर नहीं हो रही। खासकर आवागमन में परेशानी हो रही है। जिले के तमाम संपर्क मार्ग बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए थे। कई  महीनों बाद भी कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। परेशान ग्रामीण अब सड़कों पर उतरने का मन बना रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों   नैनीडांडा ब्लाक के विभिन  क्षेत्र  में  बाढ़ से भारी तबाही हुई थी। किनगोडीखाल-धुमाकोट व पीपली-भौन मोटरमार्ग बंद पड़ा हुआ है  जडाऊखांद-मजेडा बैंड मोटर मार्ग पर कछुआ गति से निर्माण कार्य चल रहा है , जबकि  शंकरपुर -नैनीडांडा  मुख्य मार्ग सुधारीकरण की बाट जोह रहा है। साथ ही  जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं। नैनीडांडा क्षेत्र से  समाजसेवी  यशपाल  सिंह रावत  कहना है की  बार-बार जिला प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराकर उन्हें दूर करने की मांग की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जनपद  पौड़ी ने  3246 करोड़ 14 लाख क्षतिग्रस्त धनराशि की मांग की है तमाम संपर्क मार्ग बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने से धुमाकोट  में युवा बेरोजगार संगठन के संयोजक मनीष सुन्द्रियाल ने युवा बेरोजगार संगठन के नेतृत्व में  मोटर मार्गों के निर्माण कार्य शुरू न किये जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने धुमाकोट बाजार से मुख्य चौराहे तक जुलूस निकाल कर लोनिवि का पुतला फूंका  छेत्रिय पंचायत सदस्य रतनदास गगोड़िया ने कहा कि धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग विभाग की नाकामी के चलते विगत 36 वर्षो से मात्र सात किमी ही बन पाया है।  एवं हल्दूखाल-मैदावन मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने सभी मोटरमार्गो पर अविलम्भ कार्यवाही न होने पर उग्रप्रदर्शन व लोनिवि के कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है सभी ग्रामीण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान दिलबर सिंह  सैन सिंह  रावत  राजेन्द्र शाह, भूपाल सिंह, राजीव कुमार, सत्येन्द्र सिंह, होशियार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बी आर ज्ञानी,  होशियार सिंह विक्रम सिंह  आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...