http://garhwalbati.blogspot.com
सातवीं राज्य स्तरीय बार एसोसिएशन प्रदेश क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटद्वार ने विकासनगर और देहरादून ए ने रुड़की को रोमांचक मुकाबलों में हराया। कोटद्वार ने ललित की शानदार बल्लेबाजी और दीपेन्द्र व बृजमोहन की गेंदबाजी की बदौलत विकासनगर को 59 रनों से हराया। वहीं देहरादून ए ने रुड़की को 8 विकेट से शिकस्त दी।
जीआईटीआई मैदान में खेली जा रही स्व. केके बंगवाल एवं स्व. पीएस पुंडीर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटद्वार ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोटद्वार के ललित ने 52 और बृजमोहन ने 35 रनों की पारी खेली। विकासनगर के अनुराग ने तीन और संजय ने दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी विकासनगर की टीम शुरूआत में ही लड़खड़ा गयी और 18 ओवर में ही 98 रन पर ढेर हो गयी। अनुराग को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका। कोटद्वार के दीपेन्द्र और बृजमोहन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुड़की ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। मुनीर आलम ने 13 और आकिब ने 14 रनों का योगदान दिया। देहरादून के संदीप और राजेश ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून ए की टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। हेम पुजारी के 35 और सुनील के 12 रनों की बदौलत देहरादून ए ने 15 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुड़की के इंदर और आमिर ने एक-एक विकेट लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भगवत मिश्रा और सीओ आर वर्मा थे। अमित नौडियाल, गुलफाम, जयदीप, राहुल और विपिन नौटियाल ने अंपायर, कमंट्रेटर और स्कोरर की भूमिका निभाई।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
जीआईटीआई मैदान में खेली जा रही स्व. केके बंगवाल एवं स्व. पीएस पुंडीर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटद्वार ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोटद्वार के ललित ने 52 और बृजमोहन ने 35 रनों की पारी खेली। विकासनगर के अनुराग ने तीन और संजय ने दो विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी विकासनगर की टीम शुरूआत में ही लड़खड़ा गयी और 18 ओवर में ही 98 रन पर ढेर हो गयी। अनुराग को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका। कोटद्वार के दीपेन्द्र और बृजमोहन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुड़की ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। मुनीर आलम ने 13 और आकिब ने 14 रनों का योगदान दिया। देहरादून के संदीप और राजेश ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून ए की टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। हेम पुजारी के 35 और सुनील के 12 रनों की बदौलत देहरादून ए ने 15 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुड़की के इंदर और आमिर ने एक-एक विकेट लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भगवत मिश्रा और सीओ आर वर्मा थे। अमित नौडियाल, गुलफाम, जयदीप, राहुल और विपिन नौटियाल ने अंपायर, कमंट्रेटर और स्कोरर की भूमिका निभाई।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati