Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, January 8, 2011

जिला योजना की समीक्षा बैठक में दिए॒दिशा निर्देश

http://garhwalbati.blogspot.com
भीमताल।॒विभागीय कार्यों में लापरवाही और समीक्षा बैठकों से किनारा करने वाले अधिकारियों पर डीएम सख्त हो गए॒हैं। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक मेें सरकारी गोदाम का निर्माण समय पर न होने पर डीएम ने सहायक निबंधक सहकारिता को आड़े हाथों लिया। डीएम ने उनसे निर्माण को लेकर हुई देरी पर जवाब मांगा है। बैठक से नदारद उरेडा॒के परियोजना अधिकारी से भी डीएम ने इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।
डीएम शैलेश बगौली॒जिला योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम और दैवीय आपदा के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला योजना में अब तक जिन विभागों ने साठ फीसदी धनराशि खर्च नहीं की है वह काम में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि धनराशि लैप्स अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। जिन विभागों को शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है उन्हें भी डीएम ने चेताया है और जल्द वार्ता कर धन अवमुक्त कराने को कहा है। बगौली॒ने पूल्ड॒हाउसिंग॒योजना के कार्यों में तेजी लाने, आपदा राहत कार्यों को मार्च तक हर हाल में पूरा कराने के आदेश दिए॒हैं।
बगौली॒ने कहा कि विधायक निधि में १५॒करोड़ १६॒लाख रुपये के सापेक्ष अब तक ७ करोड़ २८॒लाख रुपये खर्च हुए॒हैं। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को विधायक निधि की निरंतर समीक्षा करने को कहा। आरईएस॒के अधिकारियों को निर्देश दिए॒कि वह बेतालघाट ब्लाक के आवासीय परिसर में पेयजल कनेक्शन तुरंत उपलब्ध कराएं।
बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए॒डीएम ने अधिकारियों से मार्च तक विभाग को ए श्रेणी में शामिल करने, इंदिरा आवास आवंटन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।॒बैठक में सीडीओ॒दीपक रावत, डीएफओ॒टीआर॒बीजू लाल, सीएमओ डा.डीएस॒गर्ब्याल,॒परियोजना निदेशक बालकृष्ण समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।  
amarujala.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...