प्रथम उत्तराखंड मीडिया सिंग्नेचर अवार्ड २०१० का धूम (सुदर्शन सिंह रावत )नई दिल्ली न्यूज़ पेपर ऑनर्स कांग्रेस ने उत्तराखंड राज्य के १० वर्ष पुरे होने पर व राज्य के स्थापन पर अपनी पुर्णभागेदारी निभाने वाले पत्रकारों व मीडियाकर्मियों के सामान मैं "प्रथम उत्तराखंड मीडिया सिंग्नेचर अवार्ड २०१०" का भब्य आयोजन एक जनबरी २०११ को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैं आयोजित एक समारोह मैं उत्तराखंड के सभी जिलों से व दिल्ली से आये ह्वए व चयनित पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को सिंग्नेचर अवार्ड से समानित किया गया इसे कार्यक्रम मैं मुख्य अतीथि भविष्य निधि आयुक्त श्री वी.एन शर्मा थे उत्तराखंड मैं समाचार पत्रों व टी वी. चैनलो और पत्रकारों की जन अपेक्षोओं को अभिब्यक्त कर शासन पर दबाब बनाने के भूमिका को देखते ह्वए समाचार पत्रों के समूह "न्यूज़ पेपर ऑनर्स कांग्रेस" ने पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को उत्तराखंड व देश के अन्य भागो मैं चुनोती पुर्ण कार्य के यह पुरस्कार दिया जाता है पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बिभिन्न अख़बार व चैनलो के पत्रकार शामिल हैं मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये समानित होने वाले पत्रकारो में उत्तराखंड से स्वतंत्र पत्रकार साधना शर्मा श्रीमती सुमित्रा पांडे हिमांचल के स्वर बागेश्वर कुसमलाता बडोनी (टेहरी गढ़वाल) ,समीम अहमद दा, हाक (अल्मोड़ा ) गोविन्द सिंह रावत गंगा यमुना एक्सप्रेस ( चमोली ), किशोर मैठाणी दैनिक शिखर सन्देश (पौड़ी ) कैलाश खंडूरी आकाशवाणी (रूद्र प्रयाग ) राहुल शेखावत ई .टी. वी (नैनीताल) इसके अलावा दिल्ली के भी चार पत्रकारों को भी समानित किया गया समानित होने वाले पत्रकारों मैं स्वतंत्र पत्रकार देवेंदर उपाध्याय ,लोकसभा ज्ञानेंन्द्र पाण्डेय जनपक्ष पत्रिका दाताराम चमोली, के अलावा बयोमेश जुगराण शामिल है फ़िल्म जगत के पारेस्वर गौड़ और पुर्व फ़िल्म अभिनेत्री कुसुम बिष्ट व कवि साहित्यकार केसवान को भी भव्य समारोह में भविष्य निधि आयुक्त श्री वी.एन शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किया मंच का संचालक वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी ने किया कांग्रेस युवजन के दिल्ली प्रदेश महा सचिव हरिपाल रावत ने भी अपने विचार बयक्त किये , न्यूज़ पेपर ऑनर्स कांग्रेस संस्था के अध्यक्ष आर.पी . ध्यानी ने समानित पत्रकारों को नव वर्ष की सुभकामनायों के साथ संस्था की नि:शुल्क सदस्यता प्रदान करते ह्वए कहा कि संस्था छोटे मंझोले समाचार पत्रों की तमाम समस्यायो के लिए काम करने हेतु बचनबद है तथा संस्था के महासचिव नवीन खाती ने सम्मानित पत्रकारो को संबोधित करते ह्वए कहा कि वे अपनी श्रेष्ठ पत्रिकारिता को बनाये रखते ह्वए संस्था को जिलास्तर पर ग़ठित करने मैं सहयोग एवं पत्रिकारिता के आदर्श मूल्य बने रहने चाहिए !
Collaboration request
1 year ago











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati