Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, January 2, 2011

नैनीडांडा ब्लाक के ग्राम पांड व तैडि़या के वाशिंदों को तराई में बसाने को वन भूमि का सर्वे


नैनीडांडा ब्लाक  के ग्राम पांड व तैडि़या के वाशिंदों को तराई में बसाने को वन भूमि का सर्वे

 (सुदर्शन सिंह रावत ) पौड़ी गढ़वाल के  नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पांड व तैडिया जो की  विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क ( रामनगर ) से सटेह्वए गावं है यहाँ के  वासिंदों को  अन्यत्र बसाने की मांग व ग्रामीणों लगातार संघर्ष के बाद   अब प्रांरभिक स्तर पर ही सही कालागढ़ टाईगर रिजर्व प्रभाग की पहल पर तराई वन प्रभाग ने  भवानीपुर व जसपुर के तुमडि़या रेविन्स वन ब्लाक में करीब 122 एकड़ वन भूमि के प्रारंभिक सर्वे की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। इसके लिए उक्त वन भूमि में पेड़ों की गिनती कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है तथा जल्दी ही  प्रस्ताव को  केन्द्र को भेजे जाने की संभावना है जिसे ग्रामीणों  को  तराई  में बसाया  जा सके ! विदित हो कि पौड़ी गढ़वाल के ब्लाक नैनीडांडा के ग्राम पांड व तैडि़या के वाशिंदों को  समय -समय पर शासन को अवगत कराते आए हैं कि उनका गांव कालागढ़ डिवीजन में जिम कार्बेट नेशनल पार्क से डेढ़ किमी दूरी पर है  गावं के बुजुर्गो क कहना है कि  आजादी से पहले पार्क के चारों ओर पालपुर सुनोली, बयेला, सुंगरवाल आदि गांव बसे थे। जिसमें उक्त गांव तो स्थानांतरित कर दिए गए। जबकि दोनों गांवों को छोड़ दिया गया। उक्त दोनों गांव जंगल के अंदर हैं गावं के कुछ बुजुर्गो क कहना है की हमने तो अपनी जिंदगी इन जानबरो  के साथ ही रहकर पूरी की न कभी  कोई  नुक्सान हुवा परन्तु अब यहाँ नए जानबरो को लाकर छोड़ा जाता है उनसे लगातार खतरा बना रहता है बंदर पहले एक ही आवाज में भाग जाते थे परन्तु आज के बन्दर घरों के अन्दर आकर नुक्सान कर रहे है पहले गावं के अन्दर जंगली हाथी, शेर, बाघ के साथ ही चीतल, सुअर, बारहसींगा कभी भी खेतो में नहीं दिखाई देते थे  आज बखोफ़  दिन में भी दिखाई देते हैं  ग्रामीणों ने खोफ के कारण खेती बाड़ी करना छोड दिया है  अब दिन में ही जंगली हाथी, शेर, बाघ के साथ ही चीतल, सुअर, बारहसींगा आदि खेती को नुकसान पहुंचाते हैं वही अब  चोर-डकैतों का भी आतंक बना रहता है। इससे निजात के लिए अन्यत्र बसाने की मांग उठती रही है। इसके लिए ग्रामीणों ने  समय-समय पर शासन को अवगत कराया कि  उनका गांव कालागढ़ डिवीजन में जिम कार्बेट नेशनल पार्क से कही और बसाया  जाय !






No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...