Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, January 8, 2011

समाज के लिए आदर्श बने शिक्षक: पांडेय

http://garhwalbati.blogspot.com
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लैंसडौन (सैलगांव) के बीएड संकाय के तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह मे छात्रा वर्ग की दो सौ मी. की दौड़ में सुमन लता व छात्र वर्ग में शैलेंद्र सिंह रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
बीएड के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को भव्य मार्चपास्ट का आयोजन कर सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने साहसिक खेलकूद की गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया। छात्रा चित्रा नेगी एंड पार्टी ने समूह गान 'हे शरदे मां' की प्रस्तुति दी। उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। दो सौ मीटर की दौड़ छात्र वर्ग में शैलेंद्र सिंह रावत ने प्रथम, वेद प्रकाश ने द्वितीय, व प्रवेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि छात्रा वर्ग में सुमन लता प्रथम, निशात सिद्दकी द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही।
शुक्रवार को बीएड संकाय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एसडीएम लैंसडौन एके पांडेय ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। उन्होने बीएड संकाय में अध्ययनरत छात्रों को आईएएस व पीसीएस बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की इस क्षेत्र में इच्छुक छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए वह तैयार हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसबीआई जयहरीखाल के शाखा प्रबंधक एसपी वर्मा ने कहा की व्यक्तित्व विकास में खेल व शिक्षा दोनों का बराबर महत्व है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. केसी दुदपुड़ी ने कहा की शिक्षा के साथ खेलों के क्षेत्र में भी छात्रों को अपना कैरियर बनाना चाहिए। समारोह का संचालन महेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी आरआर चमोली, डॉ. बीके अग्रवाल, विमल रावत, प्रकाश असवाल, पूजा नेगी, शौफाली चौहान, सपना नेगी, विपिन कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...