http://garhwalbati.blogspot.com
अंकित जोशी - देहरादून | गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदकों की घोषणा कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी जसवंत सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इसके अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक सेठ, पुलिस उपमहानिदेशक कुमार विश्वजीत, पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, पूरन सिंह रावत व रमेश चंद्र जोशी को दीर्घ एवं सराहनीय सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है।
पौड़ी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह को 38 वर्ष की अति सराहनीय सेवा के लिए विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह पुलिस विभाग का सर्वोच्च पुरस्कार है। उन्हें पूर्व में भी राष्ट्रपति की ओर से वीरता पुलिस पदक, प्रधानमंत्री की ओर से रक्षा पुलिस पदक एवं मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है। 15 वर्ष से अधिक की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अपर सचिव गृह के पद पर तैनात दीपक सेठ, मुख्यालय में तैनात कुमार विश्वजीत समेत तीन अन्य को दीर्घ एवं सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक पाने वाले प्रदेश के पुलिस अफसरों को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati