Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, January 29, 2011

आदमखोर बाघ मारा गया

उत्तराखंड के रामनगर में वन विभाग के शिकारी दल की गोली से नरभक्षी नर बाघ मारा गया.
ऋषिकेश के रामनगर वन प्रभाग के कुनखेत में गुरुवार दोपहर वन विभाग के शिकारी दल ने नरभक्षी नर बाघ को गोली से मार गिराया. मृत बाघ सात-आठ वर्ष का बताया गया है.
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ रविन्द्र जुयाल ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इस बाघ ने 26 जनवरी की शाम को रामनगर के मालधन क्षेत्र के 27 वर्षीय पूरणचंद को निवाला बनाया था. उसकी दो टांगें गुरुवार को कुनखेत के जंगल में मिली.
घटनास्थल के आसपास तलाशी में जुटी कार्बेट टाइगर रिजर्व की चार पालतू हथिनियों ने नरभक्षी बाघ को घटनास्थल से सौ मीटर दूर झाड़ियों में खोजकर बाहर खदेड़ा. तभी शिकारियों ने बारह राउंड फायर दागे और नरभक्षी बाघ का अंत कर दिया.
इसमें कुछ पालतू हाथी भी बाघ के हमले में घायल हुए हैं. नरभक्षी बाघ के शव को कार्बेट निदेशालय के परिसर में ले आया गया है, जिसे देखने के लिए वहां हजारों लोग जमा हैं. मृत बाघ के पिछले एक पांव में पुराने घाव भी बताये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जा रही है.
 samaylive.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...