Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, January 25, 2011

चौलाई लड्डू, सुगंधित अगरबत्ती, धूप, फूल उत्पादन, कृषि का प्रशिक्षण शुरू

http://garhwalbati.blogspot.com
सुदर्शन सिंह रावत : राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से स्वराज बहुउद्ेशीय स्वायत्त सहकारी समिति मस्ता की ओर से ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग पर दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।
ऊखीमठ प्रखंड के देवर गांव में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधान दमयंती देवी एवं स्वराज के अध्यक्ष रेवतीनन्द देवसाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवसाली ने ग्रामीण महिलाओं से सरकार की चलाई जा रही उन सभी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, जिनसे स्थानीय उत्पादों के माध्यम से रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त हो सकें। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के निर्माण से अपने व परिवार के आर्थिक स्तर को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एसबी सिंह एवं यूके सक्सैना ने कृषि विज्ञान केन्द्र एवं स्थानीय उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण की ट्रेनर रजनी शुक्ला एवं देव प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दस दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को पंचामृत प्रसाद, चौलाई लड्डू, सुगंधित अगरबत्ती, धूप, फूल उत्पादन, कृषि आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर कृपाल सिंह, पूरण सिंह, सरिता देवी, भारती देवी, सुशीला देवी, सरला देवी सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...