http://garhwalbati.blogspot.com
ऋषिकेश, जागरण कार्यालय: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित विकास मेले में गढ़-कुमाऊं संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला।
नगर पंचायत मुनिकीरेती, ग्राम पंचायत ढालवाला व तपोवन द्वारा पूर्णानंद विद्यालय मैदान में आयोजित विकास मेले का उद्घाटन ग्राम्य विकास महिला सशक्तिकरण एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती विजया बड़थ्वाल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लक्ष्मण झूला व स्वर्गाश्रम को नगर पंचायत बनाया जा रहा है। गरुड़ चट्टी का पुल शीघ्र वजूद में आ जाएगा। वेद निकेतन तक पुल के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी। उन्होंने विकास मेले को नोटिफाइड कराकर सरकारी अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया। मेलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा कि पर्वतीय संस्कृति का अनूठा संगम विकास मेला सरकार द्वारा नोटिफाइड किया जाना चाहिए। उन्होंने वेद निकेतन तक पुल निर्माण की पुरजोर वकालत की। दर्जाधारी ज्ञान सिंह, योजना आयोग के पूर्व सदस्य वचन पोखरियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष उत्तम दास व पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने गढ़-कुमाऊं संस्कृति को प्रोत्साहन देने वाले विकास मेले को भविष्य में और भव्य बनाने का आह्वान करते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि कबीना मंत्री से मेले को नोटिफाइड करने की मांग की। मेला संयोजक प्रदीप राणा, सह संयोजक प्रधान ढालवाला रोशन रतूड़ी व प्रधान तपोवन बसंती देवी कुलियाल ने कहा कि हमारे मेले समाज को जोड़ने के साथ संस्कृति के संवाहक होते हैं। संरक्षण के अभाव में परंपरागत मेले अपनी भव्यता खोते जा रहे हैं।
मेले के पहले दिन सिराड़ युवा सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित नृत्य पेश किया। हंसा नृत्य कला विकास समिति देहरादून द्वारा गढ़ संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य निर्मला उनियाल, चंद्रवीर पोखरियाल, विनोद बिजल्वाण, रवि शास्त्री, देवेश उनियाल, सचिन रस्तोगी व शांति ठाकुर आदि उपस्थित थे। सोमवार को मेले के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक सुबोध उनियाल विशिष्ट अतिथि होंगे। लोक गायक रजनीकांत सेमवाल व जौनसार पौराणिक भीरुड़ी कला सांस्कृतिक समिति चकराता की प्रस्तुति मुख्य
आकर्षण होगी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati