गिरीश जोशी | अपनी 207वीं बैठक में उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) ने वर्ष 2011-12 के लिए 224।70 करोड़ रुपये की आय-व्यय का बजट पारित किया गया। बजट में निगम द्वारा संपादित कार्यो से 5.48 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की संभावना रखी गई।
निगम अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2010-11 में निगम द्वारा 106.45 करोड़ के व्यवसाय से 2.5 करोड़ का लाभ अर्जित हुआ। रबी 2010 में विक्रय के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों को रेलवे रैक के माध्यम से परिवहन की व्यवस्था के उपरान्त 21 लाख रुपये की बचत हुई तथा विभिन्न मदों में 2.7 प्रतिशत आर्थिक व्यय में कमी आई। रबी 2010-11 में संचालित गेहूं बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए अग्रिम भुगतान दरों का निर्धारण, खरीफ 2011 में बीज कार्यक्रम का अनुमोदन, जायद/खरीफ में विक्रय को सब्जी का मूल्य निर्धारण, खरीफ 2011 में उर्द व मूंग प्रमाणित बीज की दरों का अनुमोदन, खरीफ 2011 में धान व अन्य फसलों के प्रमाणित बीज की दरों के अनुमोदन के साथ कई नीतिगत विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कृषि सचिव ओमप्रकाश, प्रबंध निदेशक व अपर सचिव एमसी उप्रेती, महाप्रबंधक डॉ. प्रभाशंकर शुक्ल, पंत विवि के निदेशक शोध डॉ. जेपी पांडे, मुख्य महाप्रबंधक फार्म डॉ. एके भारद्वाज, अपर निदेशक कृषि, वित्त सचिव, कृषक निदेशक मुकुल माहेश्वरी, समरपाल सिंह ग्रेवाल, त्रिलोक सिंह, अमरजीत सिंह, निगम अधिकारी, सरजीत सिंह, डॉ. दीपक पांडे, एमके शर्मा, सीके सिंह, एसके तिवारी, एसएस वर्मा, सीएम कालिया व इंजीनियर शैलेन्द्र आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati