Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, April 1, 2011

वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक छटा

http://garhwalbati.blogspot.com
(अल्मोड़ा): सुसंस्कृत परिवेश में नौनिहालों के बौद्धिक व शारीरिक गुणों का विकास कर उन्हें सफलता दिलाने में अभिभावकों और शिक्षकों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। मजबूत बुनियाद किसी भी निर्माण को चिरस्थायी स्वरूप प्रदान करती है। इसलिए प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार समय की प्रथम जरूरत है।
यह बात जिला पंचायत अध्यक्षा मोहन सिंह आर्या ने सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने शिशु मंदिर में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय प्रबंधन ने श्री आर्या का भव्य स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने राजकीय महाविद्यालय का भ्रमण किया। वहां की तमाम समस्याओं का समाधान करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन प्राचार्य डॉ.पीएस बिष्ट को दिया। श्री आर्या ने ताकुला विकासखण्ड को उत्तराखण्ड का मॉडल बनाने के लिए सभी से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग की अपील की। जिला पंचायत के माध्यम से क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा चक्रयोग, डम्ब योग आसन लगाना, आग का गोला, सीने पर पत्थर तोड़ने जैसे शानदार शारीरिक करतब दिखाए। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में शौचालय के लिए 75 हजार व शिशु मंदिर में फर्श निर्माण के लिए 50 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ.देवेंद्र जोशी, खण्ड शिक्षाधिकारी एलपी जोशी, रिटायर्ड प्रधानाचार्य नारायण सिंह कैड़ा, जयंत कैड़ा, व्यवस्थापक केएन रतूड़ी, प्रधानाचार्य उमेश पांडे, मोहन सिंह दोसाद, बिशन रावत, जिपं सदस्य किशोर नयाल, चंदन बिष्ट, नरेंद्र मोहन नयाल, दीवान राम पुजारी, सुंदर राणा, विमल लोहनी, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश बोरा, प्रकाश भंडारी, रमेश भाकुनी सहित अनेक लोग मौजूद थे। अध्यक्षता एनएस कैड़ा व संचालन रघुवर सिंह गड़ाकोटी ने किया।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...