Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, April 1, 2011

शासन की टीम करेगी आपदा कार्यो का सत्यापन

http://garhwalbati.blogspot.com

नैनीताल: दैवीय आपदा के तहत चल रहे निर्माण कार्यो के भौतिक सत्यापन को शासन की टीम मंडल मुख्यालय पहुंच गई है। अपर सचिव विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में गठित यह टीम शनिवार से छह अपै्रल तक जिले में निरीक्षण करेगी।

अपर सचिव श्री रतूड़ी ने शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद विभागीय अफसरों की बैठक में आपदा राहत कार्यो का ब्योरा तलब किया। डीएम शैलेश बगौली ने बताया, सत्यापन को नैनीताल तहसील क्षेत्र के लिए एसडीएम नैनीताल, हल्द्वानी में एसडीएम हल्द्वानी, रामनगर के लिए एसडीएम धारी, कोश्यां कुटौली में वहीं के एसडीएम, बेतालघाट में डीडीओ, कालाढूंगी में सीएओ व लालकुआं के लिए बीडीओ हल्द्वानी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की सैंपलिंग व फोटोग्राफी भी होगी। नोडल अधिकारी रोज तहसील स्तर पर बैठक करेंगे।

बैठक में सीडीओ दीपक रावत, अधीक्षण अभियंता जल निगम भीम सिंह धीरज, डीएफओ बीजू लाल टीआर, सीएमओ डॉ.डीएस गब्र्याल, एसई, लोनिवि राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी व रामनगर पर खास नजर

दैवीय आपदा कार्यो के सत्यापन में हल्द्वानी व रामनगर पर पैनी निगाह रहेगी। डीएम ने कहा, इन दोनों शहरों में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो का अवश्य निरीक्षण किया जाय। साथ ही एक नोडल अधिकारी को एक अधिकारी व अभियंता भी दिया गया है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...