http://garhwalbati.blogspot.com
विष्णुगाढ़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था टीएचडीसी की ओर से आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए परियोजना के महाप्रबंधक पीपीएस मान ने कहा कि ठेकेदारों को निर्माण कार्यो के दौरान पर्यावरण संरक्षण व संतुलन का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि परियोजना निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, इसके लिए परियोजना स्थल के आस-पास पौधारोपण, जल की निकासी और जनता को इसके प्रति जागरूक भी करना होगा। परियोजना के अभियंता(पर्यावरण) सूरज अग्रवाल ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव दिए। वरिष्ठ प्रबंधक पीके नैथानी और अनुज गर्ग ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना भी जरूरी है, तभी लोग सुरक्षित रह सकेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी अनामिका ने पर्यावरण की शुद्धता का महत्व समझाते हुए जनता को जागरूक किए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर जनता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों में पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के प्रति संवेदनशीलता बढ़े। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जूनियर हाईस्कूल जैसाल में छात्रों को परियोजना की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यो के तहत चलचित्र व तारे जमीं पर फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में कम्पनी के ठेकेदार व अधिकारी मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati