Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, March 31, 2011

जोरदार अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी

http://garhwalbati.blogspot.com
बुधवार तड़के शहर में जबर्दस्त अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। अंधड़ के चलते काफी देर तक बिजली गुल रही। शहर के तमाम हिस्सों में होर्डिग्सिं भी उखड़ गए। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
रविवार सुबह करीब पांच बजे तेज हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में जोरदार अंधड़ चलने लगा। इससे तत्काल ही बिजली गुल हो गई।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में पिछले दिनों से बढ़ रहे तापमान के बाद कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ऐसा हुआ। मौसम विज्ञानी डािक बुधवार सुबह हवा की गति पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा से ५िमी प्रति घंटा दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बरसात के चलते तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट हुई और अधिकतम तापमान ३२िग्री और न्यूनतम तापमान १५िग्री दर्ज किया गया। डािक सुबह तराई-भाबर क्षेत्र में ९िमी बरसात हुई है। जनवरी से अब तक ४९िमी बरसात हो चुकी है। मार्च के महीने में १३िमी बरसात रिकार्ड हुई है जो सामान्य से करीब चार मिमी कम है। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि दर्ज होगी।
amarujala.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...