http://garhwalbati.blogspot.com
आगामी विधानसभा चुनावों के लिये अपनी जमीन टटोलने में जुटी यूकेडी की पोल खोल यात्रा का शुभारंभ शनिवार को गंगोत्री धाम से हुआ। यात्रा के पहले चरण में भटवाड़ी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल राज्य के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राजधानी, आजीविका और पलायन जैसे ज्वलंत सवाल उत्तराखंड के सामने खड़े हैं, लेकिन बीते दस सालों में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा सरकार ने इन सवालों के समाधान की कोशिश की। पोल खोल यात्रा की 47 टोलियां पूरे राज्य में भ्रमण कर भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगी। आगामी तीन अप्रैल को गैरसैण में इस यात्रा का समापन होगा।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री विष्णुपाल सिंह रावत, प्रचार मंत्री भगवती प्रसाद बहुगुणा, सुमन प्रसाद गैरोला आदि मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati