पहली अप्रैल से दिल्ली में वृहद स्तर पर लगने वाले सरस मेले में पहाड़ के कृषि उत्पाद भी सजेंगे। जिसमें उत्तराखंड से पहले चरण में अल्मोड़ा जिले की हिस्सेदारी हो रही है। मेले में बिक्री के लिए सर्वप्रथम ताड़ीखेत ब्लाक से दो लोगों को 5 कुंतल स्थानीय उत्पादों के साथ रवाना कर दिया गया है।
खंड विकास अधिकारी मीना मैनाली ने गुरुवार को ताड़ीखेत ब्लाक से स्वयं सहायता समूह लेटी के अध्यक्ष ध्यान सिंह तथा स्वयं सहायता समूह कोटाड़ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह को इस मेले में मय स्थानीय उत्पादों के साथ रवाना किया। प्रीतमपुरा दिल्ली स्थित महिला हाट में चरणबद्ध ढंग से एक माह तक लगने वाले सरस मेले के लिए ब्लाक के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित मसाले, दालें, धनिया, हल्दी, जूस, आंवला, मिर्च व जैविक खाद इत्यादि 5 कुंतल सामग्री भेजी गई है। खंड विकास अधिकारी मीना मैनाली ने बताया कि पहले चरण में मेले में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले को शामिल किया गया है और जिले से सर्वप्रथम ताड़ीखेत ब्लाक से समूह अध्यक्ष सामग्री लेकर मेले में भाग ले रहे हैं। इसके बाद अन्य ब्लाकों की बारी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के स्थानीय उत्पाद भी मेले में शामिल होंगे। इस मौके पर ब्लाक की प्रीति सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद नेगी आदि कई लोग मौजूद थे। in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati