Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, March 28, 2011

गायकों के साथ मस्त होकर श्रोता भी खूब झूमे

http://garhwalbati.blogspot.com
दिनेश नेगी | नैनीताल | दिल्ली के गायकों ने सांई भजन संध्या में भावविभोर कर दिया। भजनों की सुरलहरियों शाम ढलते-ढलते भजन संध्या परवान चढ़ी तो माहौल भी भक्ति से सराबोर होता गया। श्रोता भी देर रात तक गायकों के साथ मस्त होकर खूब झूमे। बाद में भंडारा भी हुआ।

महालक्ष्मी केबल नेटवर्क एवं प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नैनीताल दुग्ध संघ के आवासीय परिसर में सांई भजन संध्या हुई। सायं आठ से रात एक बजे तक दुर्गा म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली के कलाकारों ने भक्ति की रसधार बहाई। प्रसिद्घ गायक सन्नी दिवाना ने भगवान गणेश भगवान की आरती से भजन संध्या का शुभारंभ किया। इसी क्रम में उन्होंने 'निमवा की छाव में, दिवाना बना डाला', 'सांसों की माला जपूं तेरे नाम की, हे सांई राम हैं कमाल के' आदि भजनों से समा बांध दिया। अन्य गायिका पुष्पलता ने 'करते हैं यही कामना 'मेरे बाबा ने सुनकर पुकार खोल दिया द्वार अपना', 'रंग बरसे सांई बाबा के भवन में रंग बरसे', 'बेटियां क्यों पराई होती हैं' जबकि डीपी दिवाना ने 'शिरडी वाले के दर पर, जप ले सांई राम', 'मेरे साई बाबा करो कृपा मुझ पर' आदि भजनों से समा बांधा।

इसी कड़ी में रुद्रपुर सांई भक्त संदीप ग्रोवर ने 'शिरडी वाले सांई बाबा आया है तेरे दर पर सवाली' आदि भजन पेश किए। समारोह में आयोजक विनोद अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, युकां नेता कीर्ति लोहनी, अशोक अग्रवाल, अनूप भाटिया, संजय जैन, गणेश कटियार, एमपी श्रीवास्तव, एसके शुक्ला, चंदु गर्ग आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...