http://garhwalbati.blogspot.com
विकासखण्ड हवालबाग मुख्यालय के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में पांच दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विकासखण्डों के 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ.जीएस खाती ने युवाओं से सजग रहने की अपील की। कहा कि विकास कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दें, तभी गांवों का चहुंमुखी विकास होगा।
मनरेगा, स्वयं सहायता समूह जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए युवा क्लबों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पांच दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हवालबाग विजेता, चौखुटिया उपविजेता रही। व्यक्तिगत पुरस्कार प्रकाश जोशी, हरीश सिजवाली को दिया गया। पुरस्कार वितरण पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर युवा समन्वयक श्रीमती मुन्नी टोलिया, शमशेर सिंह बिष्ट, एचएस मेहरा, घनश्याम, सुरेश नयाल, राजेंद्र दुर्गापाल, गोपाल चम्याल, दीपमाला, चंद्रा रावत, हर्षरूप सहित अनेक लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati