एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लदाड़ी की ओर से युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में युवाओं को कम्प्यूटर के बारे में तमाम जानकारियां दी जाएंगी।
इंफो इंटरनेशनल सोसाइटी की शाखा में आयोजित कम्प्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए नाबार्ड के डीडीएम एससी गर्ग ने कहा कि कम्प्यूटर ज्ञान की जरूरत को देखते हुए गरीब युवाओं के लिए प्रशिक्षण काफी फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने एसबीआइ से कम्प्यूटर से संबंधित स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं को बैंक की ऋ ण संबंधी जानकारी भी दी। डीडीएम नाबार्ड ने एसबीआइ को एपीएल परिवार के युवाओं को भी प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने खर्च का पचास फीसदी व्यय नाबार्ड की ओर से वहन करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उन्होंने नाबार्ड की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी बांटी। इस मौके पर एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डीएस राणा ने बताया कि संस्थान की ओर से स्वरोजगार से जुड़े आठ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 युवा भाग ले रहे है।
इस मौके पर एसबीआइ अग्रणी जिला प्रबंधक एचसी पाहवा ने युवाओं को शिक्षा ऋण से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati