Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, March 31, 2011

काशीपुर का चैती मेला ४ अप्रैल से शुरू



मीडिया को इतिहासिक मेले की जानकारी देते अग्निहोत्री अजय पंडा जी
काशीपुर: हर वर्ष की तरह लगने वाला चैती मेला इस बार भी आकर्षण का केंद्र लगेगा। यह परसिध इतिहासिक चैती मेला काशीपुर के चैती गाँव में लगता है। दरअसल चेत के नवरात्रों में लगने के कारण ही इसका नाम चेती मेला पड़ा। इस बार मान वैष्णो देवी की सुंदर झांकी इस बार का मुख आकर्षण होगी। चेती मेला के प्रबंधक श्री अजय पंडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार यह चेती मेला ४ अप्रैल से शुरू हो जायेगा। सवेरे हवन जयगा के बाद झंडा चड़ने के साथ ही चेती मेले आरंभ हो जायेगा। १५ दिन तक लगने वाले इस मेले में अनेक परकार की दुकाने आती हैं। पर इस बार यहाँ पर आने वाले शर्धालूओं को काफी अच्छा लगेगा कि उजैनी शक्ति पीठ माँ बल सुन्दरी के मंदिर का जीर्णोद्वार हो गया है और लाल रंग की टाईल्स से जगमगाता यह मंदिर उनको मन्तर मुघ्ध करेगा। इस मंदिर का इतिहास मुग़ल सषक औरंगजेब से जुडा हुआ है।
डेल्ही चाट भंडार, अगवाल सोफ्टी कॉर्नर सहित अनेक दुकानें सज भी चुकी है। आप इस इतिहासिक मेले में पधार कर आनंद उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...