http://garhwalbati.blogspot.com
माता सीता के वियोग में दुखी होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हनुमान से पूछते हैं कि लंका में सीता सकुशल है या नहीं। इस पर लंका से लौटे पवन पुत्र हनुमान ने बताया कि माता सीता बहुत दुखी हैं, इसलिए जल्द लंका में रावण को मारकर सीता को वापस ले आइए। रामलीला मंचन के दौरान यह दृश्य देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।
चम्बा प्रखंड के ग्राम स्वाड़ी में आयोजित रामलीला को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। विभिन्न गांवों से आकर लोग कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। रामलीला के दसवें दिन सीता की खोज का मंचन किया गया। इस दौरान राम, लक्ष्मण और सीता का अभिनय कर रहे श्रीदेव सकलानी, गोविंद गुसांई, दौलत राम सुयाल, शूरवीर सिंह गुसांई के सशक्त अभिनय पर दर्शकों ने खूब तालिया बजाई। इसके अलावा लाखीराम सुयाल, जगवीर सिंह गुसांई ने विश्वामित्र और हनुमान के पात्रों का अभिनय किया। इस मौके पर जिपंस नरेंद्र रमोला, क्षेपंस लाखीराम सुयाल, कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह गुसांई, संयोजक दिवाकर सेमवाल, पूर्व प्रधान रामलाल सेमवाल, हर्ष कुमार, चिरंजीव लाल सुयाल, शिव प्रसाद, नवीन आदि मौजूद थे।
in.jagaran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati