Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, March 31, 2011

पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

http://garhwalbati.blogspot.com

राजेश शर्मा | पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग के सलाहकार बीरेंद्र उनियाल ने रिबन काटकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। तदुपरांत छात्र-छात्राओं ने 'जयदेव, जयदेव..', राजस्थानी गीत 'रंगीलो मारो देश..', 'दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ ना..' आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में गढ़वाली नाटक, बेबी शो व कुमाऊंनी लोकनृत्य को भी खूब सराहा गया।

वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बॉलीवाल प्रतियोगिता में शिवानी हाउस, क्विज प्रतियोगिता में टैगोर हाउस अव्वल रहे। सुलेख प्रतियोगिता में पूजा, वर्षा, सौरभ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद व लंबी कूद में संजीव अव्वल रहे।

कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि उनियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओंसे कड़ी मेहनत व लगन के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित भी किया। मुख्य अतिथि ने शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, मनमोहन दुदपुड़ी, पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन बुड़ाकोटी, ग्राम प्रधान अनीता दुदपुड़ी, कुसुमलता बिष्ट, मंगलानंद ध्यानी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...