http://garhwalbati.blogspot.com
मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10.25 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 441 लाभार्थियों को 2.08 करोड़ के चेक भी वितरित किये।
निशंक ने क्षेत्र के ग्राम टुकड़ी व संतफार्म को देवहा व कैलाश नदी की बाढ़ से बचाने के लिए 41.76 लाख की लागत से किये गये सुरक्षा कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने 72.48 लाख की लागत से सिसौना में बैगुल मार्जिनल बंध को अपस्ट्रीम में क्षतिग्रस्त बेक की पुनस्र्थापना व घोसीकुआं, भुड़ाई व अमाऊं नहरों में लाइनिंग कार्य भी जनता को समर्पित किया। साथ ही औद्योगिक पार्क में 3.66 करोड़ से बने 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान, लोनिवि की 5.12 करोड़ की आठ सड़कों व जिला मुख्यालय पर 32.74 लाख से बने सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय का भी लोकापर्ण किया।
निशंक ने गौरादेवी कन्याधन योजना के 57 लाभार्थियों को 14.25 लाख, संत केसर स्मृति सहायता कोष से 146 को 10.22 लाख, अटल आवास योजना में 20 लोगों को आठ लाख, वीर चंद्र गढ़वाली योजना में तीन को 14.63 लाख, दीनदयाल योजना के 31 लाभार्थियों को 12.40 समेत विभिन्न योजनाओं के तहत 2.08 करोड़ के चेक बांटे। साथ ही ग्राम सतुइया कि विकलांग रजनी को 51 लाख रुपये देने व मुफ्त शिक्षा का आश्वासन दिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati