http://garhwalbati.blogspot.com
लम्बे समय से नगर में सिटी बस शुरू करने के नगरपालिका के प्रयास शीघ्र ही पूरे होने वाले हैं। अपने संसाधनों से नगर पालिका की ओर से बस खरीदने के लिए जिलाधिकारी ने संस्तुति दे दी है। शीघ्र ही जनता को सिटी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
रुद्रप्रयाग शहर नगर पालिका होने के साथ ही जिला मुख्यालय भी है और ऐसे तमाम महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय यहां स्थापित हैं। साथ ही मुख्यालय से जुडे़ तिलनी, सुमेरपुर, गुलाबराय, जवाड़ी, भटवाणीसैण, रैंतोली, झिरमोली, नरकोटा, रतूड़ा के लोग मुख्यालय में आवाजाही करते हैं, वहीं कम दूरी वाले सवारियों को बस वाले नहीं बैठाते हैं, ऐसे में इन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं नगर से विभागीय कार्यालय जिसमें खासकर तहसील व कलक्ट्रेट चार किमी की दूरी पर होने से लोगों के सम्मुख आवाजाही की समस्या होती हैं।
लंबे इंतजार के बाद प्रशासन ने जनता की मांग की अहमियत को देखते हुए सिटी बस संचालन पर सहमति जता दी है। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने पालिका के प्रस्ताव को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।
पालिका एक बस खरीदेगी, जिसके लिए पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व परिवहन अधिकारी को सम्मिलित कर समिति गठित की जा जाएगी, जो बस की खरीद, संचालन व किराया निश्चित करेगी। यदि सब कुछ ठीक चलता रहा, तो आगामी अप्रैल माह शुरूआत से बस सेवा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद जनता को पैदल भागदौड़ी से निजात मिलेगी।
किन रुटों पर है सीटी बस सेवा की आवश्यकता
- रुद्रप्रयाग-रैंतोली-नरकोटा- 7 किमी
-रुद्रप्रयाग-तहसील-भटवाड़ी सैंण-4 किमी
-बेलणी-जिला कार्यालय बेला खुरड़-4 किमी
-रुद्रप्रयाग-तिलणी-सुमेरपुर- 5 किमी
-रुद्रप्रयाग-कोटेश्वर- 4 किमी
सिटी बस सेवा को मिली स्वीकृति
सिटी बस सेवा के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी पालिका व परिवहन अधिकारी को शामिल किया जाएगा, समिति की ओर से पूरा शैडयूल तैयार किया जाएगा।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati