http://garhwalbati.blogspot.com
राजधानी में एक और कंपनी लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई। कंपनी ने डेढ़ हजार रुपये जमा कराने पर हर हफ्ते डेढ़ सौ रुपये देने का झांसा दिया था। इस दौरान करीब सौ लोग कंपनी से जुड़े और एक-एक व्यक्ति ने आठ से दस रजिस्ट्रेशन करा दिए। ठगी के शिकार लोगों ने बुधवार को थाने में हंगामा किया। पुलिस ने कंपनी के दो लोगों को हिरासत में लिया है।
![Prison Break: The Final Break [Blu-ray]](http://ws.amazon.com/widgets/q?MarketPlace=US&ServiceVersion=20070822&ID=AsinImage&WS=1&Format=_SL160_&ASIN=B0024FAR4S&tag=desingsguru-2)
घटना नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र से जुड़ी है। बताया गया कि करीब एक साल पहले अजबपुर में स्टेप इंडिया नाम की कंपनी ने ऑफिस खोला। अपनी ने प्रचार

किया कि डेढ़ हजार रुपये जमा कराने पर हर सप्ताह डेढ़ सौ रुपये दिए जाएंगे। कंपनी का पूरा नेटवर्क इंटरनेट पर चलता था। हर सप्ताह ग्राहकों को कंपनी द्वारा पूछे गए आसान सवालों का जवाब देना होता था। ग्राहकों को लालच दिया कि अन्य लोगों को लाने पर उन्हें कमीशन दिया जाएगा। पहले छह माह तो सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, पर बीते छह माह से कंपनी ने रुपये देने बंद कर दिए। लोगों के एतराज पर कंपनी के अफसरों ने उन्हें शेयर बाजार में गिरावट होने का झांसा दिया। आरोप है कि उन्होंने जल्द ही ब्याज समेत रकम देने की बात कही। बुधवार सुबह ग्राहकों को पता लगा कि कंपनी के लोग सामान समेटकर फरार होने की फिराक में है। इस पर करीब एक दर्जन लोग वहां पहुंचे व जमकर हंगामा किया। उन्होंने दो अफसरों को दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। लोग आरोपियों को नेहरू कालोनी थाने ले गए व कार्रवाई की मांग कर हंगामा किया। हालांकि, अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। पहले पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया, लेकिन देर शाम फिर कुछ लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे। रात तक थाने में भीड़ जमा थी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati