http://garhwalbati.blogspot.com
एसएसबी अकादमी श्रीनगर में आठ दिवसीय अंतर संकाय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बीआरटीसी ने प्रशिक्षु सहायक सेनानायकों की टीम को दस विकेट पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अकादमी के निदेशक एस बंदोपाध्याय ने किया।
बुधवार को एसएसबी अकादमी परिसर में राउंड रॉबिन आधार पर खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में प्रशिक्षु सहायक सेनानायकों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 67 रन बनाए। टीम के लिए नवीन कुमार ने दो छक्कों व दो चौक्कों की सहायता से सर्वाधिक 35 रन का योगदान दिया। कप्तान मृत्युंजय श्रीवास्तव ने 8 रन बनाए। जवाब में खेलने में उतरी बीआरटीसी के ओपनर बल्लेबाज विप्लव व निपेन्द्र ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को दस विकेट से जीत हासिल करायी। निपेन्द्र ने 28 व विप्लव ने 26 रन का योगदान दिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अकादमी के निदेशक एस बंदोपाध्याय ने कहा कि खेल जीवन की सबसे बड़ी दर्द निवारक औषधि है। क्रिकेट खेल शरीर के लिए सबसे अच्छा व्यायाम है। सैन्य जीवन में इन खेलों में तन्मयता दिखाने से ही व्यापक शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो संयमी राष्ट्र रक्षक बनने के लिए नितांत आवश्यक है। प्रतियोगिता में पांचवी वाहिनी चंपावत, उत्तराखण्ड पुलिस व एसएसबी अकादमी श्रीनगर की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के आयोजन में अकादमी के प्रचार अधिकारी डॉ. विमलज्योति वर्मा तथा पीएस बिष्ट ने विशेष योगदान दिया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati