Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, March 12, 2011

स्वयं सहायता समूहों का प्रशिक्षण शुरू

http://garhwalbati.blogspot.com
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत डीआरडीए द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 15 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में समूहों को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए लीडबैंक अधिकारी यूसी भट्ट ने कहा कि समूहों के जरिए आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सकती है। प्रदेश में समूहों से जुड़ी महिलाएं वर्तमान में स्वरोजगार के जरिए न केवल अपनी तकदीर संवार रही हैं, बल्कि उन्होंने अपने बेहतर कार्यो के बलबूते स्वयं को साबित करके भी दिखा दिया है। खंड विकास अधिकारी भगीरथी चौहान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में समूहों के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के प्रोत्साहन को सरकार द्वारा समूहों को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डा. हरीश जोशी और डीआरडीए के एमएस जीना ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को उद्देश्यों के अलावा पहाड़ में पशुपालन, दुधारू पशुओं के आवास व देखरेख व दूध निकालने के तरीके, समंवित डेयरी विकास, बैंकों की ऋण सुविधा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को दुग्धसंघ चम्पावत, छीड़ापानी, अंगोरा पालन, सरस मार्केट सेंटर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में 40 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...