भ्रष्टाचार और काला धन को लेकर झंडा बुलंद किये योग गुरु बाबा रामदेव ने भी राजनीतिक दलों को चंदा दिया। यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में प्रकाश में आई है। योग गुरु से जुड़ी संस्था पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को 11 लाख रुपये चंदे के रूप में दिये थे।
बाबा रामदेव भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले पूरे देश में काला धन और भ्रष्टाचार को लेकर राजनीतिक दलों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक बाबा रामदेव ने भी राजनीतिक दलों को चंदा दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान 8 मार्च, 2009 को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पंजाब नेशनल बैंक के चेक नंबर 859783 के माध्यम से भाजपा को 11 लाख रुपये का चंदा दिया।
इस मामले पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि चंदा न तो बाबा रामदेव ने दिया और न ही खुद उन्होंने। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से भाजपा को चंदा दिया गया, यह चंदा कंपनी के डायरेक्टरों ने दिया, न कि बाबा रामदेव ने। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की ओर से राजस्थान कांग्रेस को भी चंदा दिया गया। दोनों को चंदा नियमानुसार दिया गया। उन्होंने चंदे पर सरकार की नीति पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चंदे को टैक्स फ्री किया है, जो गलत है।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati