Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, March 6, 2011

योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचायें: निशंक

http://garhwalbati.blogspot.com
प्रदेश के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने 6 करोड़ 71 लाख से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कपकोट के विकास के लिए कई घोषणाएं की। दुग नाकुरी को तहसील का दर्जा दिये जाने की भी घोषणा की।
केदारेश्वर मैदान में आयोजित सभा के दौरान सीएम ने विस्तार से जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने कपकोट के दूरस्थ गांव बोरबलड़ा को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 15किमी सड़क तथा कुंवारी गांव को सड़क से जोड़ने के लिए 10किमी सड़क निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि मानक में खरा उतरने पर कपकोट को नगर पंचायत का दर्जा भी दिया जाएगा। असों, सनेती, फरसाली इंटर कालेजों को सवित्त मान्यता, दुग नाकुरी को तहसील का दर्जा देने, गैराड़ विद्यालय सहित जखेड़ा तथा छत्यानी का भी उच्चीकरण करने, ब्लाक व तहसील के मध्य पैदल पुल बनाने की घोषणा की। उन्होंने 6 करोड़ 71 लाख 17 हजार रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 20.90 लाख की लागत से बने उप कोषागार, 56.28 लाख की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारखेत का लोकार्पण तथा 20 किमी की पांच सड़कों व तीन पुलों का का शिलान्यास किया। जिनकी लागत 266.90लाख है। साथ ही 99.85 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय खाती, 79.21 लाख की लागत से बनने वाले प्रावि पोथिंग, 75 लाख की लागत से बनने वाले पर्यटक आवास गृह, 73.03 लाख की लागत से बनने वाले गैस गोदाम का भी शिलान्यास किया। इस दौरान लाभार्थियों को चेक वितरित किये। जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविर में मुख्यमंत्री जनता से सीधे रूबरू हुए तथा कई समस्याओं का निराकरण किया। अटल आदर्श गांवों को माडल के रूप में विकसित करने तथा अटल खाद्यान्न योजना को सुचारू चलाने का आदेश अधिकारियों को दिये। कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व कपकोट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। सभा को काबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक चंदन दास, जिपं अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, उपाध्यक्ष विक्रम शाही, दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष हीरा धपोला, पालिका अध्यक्ष सुबोध साह, प्रमुख पुष्पलता मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष जेबीएस दोसाद, कुमाऊं कमिश्नर कुणाल शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राम सिंह मीणा, डीएम सीएस नपलच्याल, एसपी मुख्तार मोहसिन, सीडीओ रोशन लाल, एसडीएम तीरथपाल सिंह व श्रीष कुमार आदि मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता विधायक शेर सिंह गढि़या व संचालन भाजपा महामंत्री सुरेश कांडपाल व जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल ने किया।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...