http://garhwalbati.blogspot.com
सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर पुनाड़ का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर सिंचाई मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने विधायक निधि से नव निर्मित दो कक्ष-कक्षों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, गढ़वाली, कुमाऊनी, हिन्दी पर बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोहा। गढ़वाली प्रस्तुति सुर सुरया बथौऊं, गीत लांद तांदी व रमझोल माया की प्रस्तुति लाजवाब रही।
इस अवसर पर कंडारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की झलक शिशु व विद्यालय मंदिरों में आज भी विराजमान हैं और यहां नौनिहालों को अच्छे संस्कार मिलते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंचाई मंत्री कंडारी ने विधायक निधि से ढाई लाख रुपए से नव निर्मित दो कक्ष-कक्षों का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मोहन प्रसाद सेमवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष रेखा सेमवाल, कमल सिंह झिंक्वाण, अनुसूया पटवाल, उर्मिला पटवाल, शंकर बगवाडी, महेश ड्यूडी, कुंवर सिंह, हरि सिंह राणा, प्रधानाचार्य राय सिंह नेगी, राकेश सती समेत कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati