Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, March 12, 2011

काश , मुख्यमंत्री का दौरा रोज होता

http://garhwalbati.blogspot.com
चुस्त दुरुस्त प्रशासन, आदर्श सरकारी कार्यप्रणाली, चाक -चौबंद पुलिस व्यवस्था क्या होती है यह विगत तीन दिनों से अस्कोट कस्बे में दिखाई पड़ रहा है। जहां शनिवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के चलते शासन -प्रशासन व सरकारी महकमे की सक्रियता देखते ही बन रही है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही व्यवस्था है जिसकी निष्क्रियता व निकमपन ही उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत की जड़ है।
शनिवार को सीमात क्षेत्र अस्कोट में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियला निशंक का दौरा होना है। सीएम का यह प्रस्तावित दौरा विगत तीन दिनों से शासन, प्रशासन व सरकारी महकमों की नींद हराम किए हुए है। जहां जिलाधिकारी, पुलिस एसपी सहित जिले के आला अधिकारी अस्कोट में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं समस्त सरकारी महकमों की सक्रियता का आलम यह है कि मात्र तीन दिन में अस्कोट -नारायणनगर सड़क मार्ग का करीब पांच किमी हिस्सा जहां से होकर सीएम को गुजरना है उक्त क्षेत्र के सभी गढ्डे पाट दिए गये हैं वहां डामर कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर माहों से बने पत्थर और मिट्टी के ढेर साफ कर दिये गये हैं। टूटी व धंसी हुई सड़क की दीवारों की मरम्मत कर दी गई है। हद तो यह है कि सड़क की धूल को कम्प्रेशरों की मदद से उड़ा दिया गया है।
दर्जनों सफाई कर्मी अस्कोट बाजार की गलियों व नालियों को साफ सुथरा करने में जुटे हैं। बाजार का अभिन्न हिस्सा बन चुका यत्र तत्र बिखरा कूड़ा करकट अब ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है।कस्बे में वर्दीधारी पुलिस जवानों की चहल कदमी बहुत दिनों बाद चाक चौबंद कानून व्यवस्था का एहसास करा रही है। कमोवेश यही हाल अन्य महकमो का भी है। यहां लोग व्यवस्था के इस रुप में पहली बार रूबरू हो रहे हैं और कहते सुनाई दे रहे हैं-काश मुख्यमंत्री का दौरा रोज होता।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...