(सुदर्शन सिंह रावत) धुमाकोट जिला संयुक्त संघर्ष समीति के तत्वाधान में 06/03/2011 को गढ़वाल भवन दिल्ली में एक एक अहम् बैठक आयोजित की बैठक बड़ी संख्या में में नैनीडांडा ब्लाक व बीरोखाल ब्लाक के लोगों ने शिरकत की। गणमान्य लोगो में अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री बी एन शर्मा, अवकाश प्राप्त महानिदेशक भारतीय विदेश व्यापार महेशचन्द्रा, गोपाल सिंह रावत प्यारा उत्तराखंड के संपादक देव सिंह रावत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिपाल रावत नैनीडांडा ब्लाक संघ के महासचिव जगपाल सिंह रावत व कई गण मान्य लोग उपस्थित थे धुमाकोट जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष समीति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण की अध्यक्षता में हुई बैठक, में जिला निर्माण के लिए आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण ने जिला धुमाकोट के अंतर्गत आने वाले ब्लाक, नैनीडांडा रिखणीखाल, बीरोखाल, थलीसैण, पोखडा,सल्ट,एवं स्याल्दे विकास खंडो को मिलाकर धुमाकोट नया जिला के रूप में प़ारूप सभी लोगो के सामने रखा जिसमें सभी लोगो ने समर्थन दिया श्री बी एन शर्मा ने पौड़ी गढ़वाल के ऐतिहासिक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौड़ी गढ़वाल में धुमाकोट जिले के लिए पूरी अर्हता रखता है। उन्होंने कहा सालों से उपेक्षित जनभावनाओं के मद्देनजर भी इसे जिले का दर्जा दिया जाना बेहद जरूरी है। जिला बनने से क्षेत्र के विकास का द्वार खुलेगा श्री महेश चंद्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा की दुर्भाग्य है कि हमारी मुश्किलों, दुःख- दर्दो अत्यधिक पिछड़ापन एवं यहाँ से हो रहे पलायन की और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और यहाँ के आधिकारी रोना रोते है कि पौड़ी गढ़वाल बहुत बड़ा क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रो को उचित समय नहीं दे पाते है आम आदमी जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाता है राज्य के साथ -साथ पहाड़ो के विकास के लिये पर्वतीय जिलो का होना जरूरी है हरिपाल रावत ने कहा की जिले को पाने लिये सभी लोगो को एक जुट होकर काम करना होगा कवि सुदामा प्रसाद जुयाल ने अपने गीत के माध्यम से कहा कि ....... ........... राज रजवाड न राजपाट मणान माया न ठाट बाट-२, हमथे चैंदों-2 धुमाकोट जिला बनवाई बात.. द्वी आखर म़ा खरी बात धुमाकोट अबरी दात......इस गीत के जरिए संघर्ष के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान किया ..सभा में वक्ताओं ने सरकार पर आंदोलन की उपेक्षा का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि दो माह के संघर्ष के बावजूद सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है, जो क्षेत्र की घोर उपेक्षा को दर्शाता है। सभा में आंदोलन की भावी रणनीति पर चर्चा की गई। आंदोलन को व्यापक रूप देने तथा इस संबंध में विधान सभा घिरने निर्णय लिया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोगो के अलवा नैनीडांडा ब्लाक संघ के अध्यक्ष हरी सिंह रावत, दयाल सिंह, नारयण सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह , गोविन्द सिंह रावत, धर्मंद्र सिंह रावत, ध्यान सिंह नेगी, सतेंदर सिंह रावत,व राजेंदर सिंह बिष्ट सहित काफी संख्या में दिल्ली व एनसीआर से आये लोग मौजूद थे। मंच संचालन कर रहे पंचम सिंह रावत ने जनसभा में आये सभी लोगो का धनयबाद ने दिया
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati