Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, March 6, 2011

मुख्यमंत्री ने तीख से कुंवारी मोटर मार्ग की घोषणा

http://garhwalbati.blogspot.com
मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने कपकोट में सड़कों, पुलों, स्कूलों का उच्चीकरण सहित कई घोषणाएं की। उन्होंने मानक के आधार पर कपकोट को नगर पंचायत का दर्जा देने की भी घोषणा की।
केदारेश्वर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कपकोट विधायक शेर सिंह गढि़या के मांग पत्र को जनता की मांग बताते हुए कहा कि अधिकांश मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बदियाकोट से बोराचक झारकोट मोटर मार्ग, तीख से कुंवारी मोटर मार्ग की स्वीकृति, तहसील कपकोट से ब्लाक मुख्यालय तक सरयू नदी में पैदल पुल, असों, फरसाली व सनेती में सवित्त विज्ञान की मान्यता, गैराड़ जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण व छत्यानी हाईस्कूल का उच्चीकरण, तथा जखेड़ा विद्यालय का उच्चीकरण व प्रांतीयकरण की घोषणा की। कहा कि कपकोट को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है यदि मानक में खरा उतरता है तो इसी वित्तीय वर्ष नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का कपकोट पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिपं अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, महामंत्री कुंदन परिहार, जिपं सदस्य गोविंद दानू, दयाल ऐठानी, भगवत कोरंगा, जितेंद्र वर्मा, इं टीएस रावत, हयात धपोला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला दफौटी, नीमा धपोला, देवकी कपकोटी, महेश खेतवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिमन गढि़या, त्रिलोक सिंह कपकोटी, कुंदन रैखोला, पूरन गढि़या, जगदीश कालाकोटी, जगदीश जोशी, प्रमोद परिहार, भवान परिहार, राजेंद्र परिहार, करम सिंह दानू, बीडीओ कपकोट केएन तिवारी, तहसीलदार अनिल चन्याल, ईई पीसी जोशी, इं गुलाब राम, डीडीओ संजय कुमार आदि मौजूद थे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...