http://garhwalbati.blogspot.com
मनियारस्यूं पूर्वी-पश्चिमी विकास समिति का गुस्सा गुरुवार को पौड़ी की सड़कों पर आक्रोश बनकर फूटा। गाजे बाजों के साथ ही मुख्य मार्गो पर जुलूस निकालने के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे तक कलक्ट्रेट का घेराव किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं का हल जल्द न हुआ तो वे मुख्यालय में सरकारी कामकाज ठप कर देंगे।
मनियारस्यूं पूर्वी-पश्चिमी विकास संघर्ष समिति के बैनर तक ब्लाक कल्जीखाल के ग्रामीण गुरुवार को पौड़ी पहुंचे। यहां कंडोलिया से गाजेबाजों के साथ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण जल निगम कार्यालय पहुंचे, किन्तु वहां एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद ग्रामीण एजेंसी, बस अड्डे, धारा रोड से नारे बाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां तीन घंटे तक घेराव किया गया। जल निगम, जल संस्थान, लोनिवि के खिलाफ ग्रामीण नारेबाजी करते रहे। गुरुवार को प्रभारी मंत्री खजान दास की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक के चलते जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इस पर ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन नहीं लेंगे तब तक वे कलक्ट्रेट से नहीं हटेंगे। ग्रामीणों के कलक्ट्रेट पहुंचने के तीन घंटे बाद जिलाधिकारी दिलीप जावलकर कार्यालय पहुंचे। समिति के अध्यक्ष दिनेश रावत ने कहा कि चिनवाड़ी डांडा-गढ़कोट-पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति के साथ ही निर्माण शुरू किया जाए,्र मुंडेश्वर पंपिंग योजना का निर्माण शीघ्र शुरू, साथ ही क्षेत्र में आपदा से बंद पड़ी पेयजल योजनाओं का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कई किमी. पैदल चलकर पानी जुटा रहे हैं। दस सूत्रीय ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती के साथ ही कृषि महाविद्यालय, पालीटेक्निक व आइटीआइ स्थापित की जाए। जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने समस्याओं के निदान की दिशा में कार्य करने का विश्वास दिया।
प्रदर्शन में प्रदीप थपलियाल, केशवानंद आर्य, प्रेम प्रकाश थपलियाल, सुखदेव, जगमोहन डांगी, धीरेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह रावत, कांता देवी, आशा देवी, सरिता देवी समेत अन्य मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati