Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, March 12, 2011

पहाड़ के किसानों को निशुल्क बिजली की मांग

http://garhwalbati.blogspot.com
अखिल भारतीय किसान महासभा के उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय सम्मेलन के दूसरे दिन पहाड़ के किसानों को निश्शुल्क बिजली उपलब्ध कराने समेत अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी भी गठित की गई। जिसमें कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा अध्यक्ष व कामरेड जगत मर्तोलिया प्रदेश सचिव चुने गए।
विनायक उत्सव हॉल में हुए दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कारपोरेट खेती को अनुमति देने की तीव्र भ‌र्त्सना करते हुए सरकार से इस निर्णय को तत्काल रद्द करने की मांग की गई।
सम्मेलन में विगत दिनों शिक्षामित्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। इसके अलावा उत्तराखण्ड बनने के बाद सभी भूमि सौदों की जांच करने, अटल खाद्यान्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 50 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने,उत्तरकाशी को इको सेंसिटिव जोन बनाने के निर्णय को वापस लेने,जल-विद्युत परियोजनाओं के विरुद्ध आंदोलन चलाने वाले आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने व पहाड़ के किसानों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पारित किए गए।
सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इंद्रेश मैखुरी व गुलामनवी प्रदेश उपाध्यक्ष, जबकि कामरेड आनंद सिंह नेगी, मान सिंह पाल व कामरेड सुरेंद्र बृजवाल कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। सम्मेलन को कामरेड राजेंद्र प्रथोली, तरुण जोशी, ईश्वरी दत्त जोशी, आरपी जोशी, केके बोरा, मालती हलदार, विशन सिंह टंगड़िया, हीरा भट्ट, हेमंती देवी ने संबोधित किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...